IBL Finance IPO: इश्यू पहले ही दिन पूरा हुआ सब्सक्राइब, जानिए प्राइस बैंड और अन्य डिटेल

Mahtab Alam
4 Min Read
IBL Finance IPO

आईबीएल फाइनेंस का आईपीओ 9 जनवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस कंपनी की आईपीओ को रिटेल इन्वेस्टर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इस आईपीओ में जमकर दांव लगा रहे हैं। IBL Finance IPO में सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अब तक 4.51 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी को कुल 2.65 करोड़ से शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर फॉर पर 58.90 लाख शेर हैं।

IBL Finance IPO Details

IPO जारी होने की तारीख9 जनवरी 2024
IPO बंद होने की तारीख11 जनवरी 2024
अलॉटमेंट की तारीख12 जनवरी 2024
लिस्टिंग की तारीख16 जनवरी 2014
प्राइज बैंड 51 रुपए प्रति शेयर
फेस वैल्यू10 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज2000 शेयर
टोटल इश्यू साइज6,550,000 शेयर
(कुल मिलाकर ₹33.41 करोड़ तक)
इश्यू टाइप फिक्स्ड प्राइस इश्यू IPO
फ्रेश इश्यू6,550,000 शेयर
(कुल मिलाकर ₹33.41 करोड़ तक)

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

यह IPO 11 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 33.,41 करोड रुपए जुटाने की योजना बना रही है। शेड्यूल के के मुताबिक 12 जनवरी 2024 तक सब्सक्रिप्शन का अलॉटमेंट होने की संभावना है। वहीं, सफल इन्वेस्टर्स के डिमैट अकाउंट में 15 जनवरी 2024 तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। IBL Finance IPO स्टॉक 16 जनवरी को रेड-हेरिंग प्रोस्पेक्टस के अनुसार, एनएसई और एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्ट किया जाएगा।

कितना तय हुआ प्राइस बैंड

इस IPO का प्राइस बैंड 51 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। आईबीएल फाइनेंस कंपनी के आईपीओ का लोट साइज 2000 शेयर है इसका मतलब है कि रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम 2000 शेयर खरीदना होंगे। इस हिसाब से इन्वेस्टर को कम से कम 102,000 निवेश करना होगा। कंपनी इस IBL Finance IPO से इकट्ठा की गई राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी जानकारी

इस आईपीओ में अब तक सबसे ज्यादा रिटेल निवेशक ने निवेश किया है, उनके लिए आईपीएल फाइनेंस आईपीओ में रिजर्वे हिस्सा 7.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है। IBL Finance IPO में बता दें कि वहीं गैर संस्थागत खरीदारों के हिस्से को अब तक 1.63 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आईबीएल फाइनेंस आईपीओ के तहत 33.4 1 करोड़ रुपए के 65.5 लाख से ज्यादा फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।

आईबीएल फाइनेंस में 31 मार्च 2019 को सेल्फ एंप्लॉय प्रोफेशनल और स्मॉल बिजनेस के लिए अपना लेंडिंग बिजनेस शुरू किया है। टेक्नोलॉजी संचालित फिनटेक कंपनी के रूप में आईबीएल फाइनेंस लोन देने की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए IBL Finance IPO डेटा साइंस की हेल्प लेती है। आईबीएल फाइनेंस कंपनी मोबाइल फोन ऐप के जरिए से ₹50000 का पर्सनल लोन तुरंत 12 महीने की अवधि के साथ देती है।

लिंक इनटाइम और लीड मैनेजर

फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू के लीड मैनेजर के रूप में है और इंडिया रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। ऑफर का तकरीबन 50 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और बचा हुआ 50 प्रतिशत अन्य निवेशकों के लिए है भारत में एक विधिक वित्तीय क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। IBL Finance IPO में बता दें कि फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनियों की मौजूदा ग्रोथ मजबूत है और नई कंपनियां मार्केट में आ रही हैं।

यह भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
मेरा नाम महताब आलम है, मैं उत्तर प्रदेश का रहना वाला हूँ। मैं एक Content Writer, Creator और स्टूडेंट हूँ। मैंने 2018 में बीएससी पास आउट की थी, और मैं आपको हिंदी में न्यूज़पेपर ब्लॉग पर रोज Trending News, Entertainment, Sports, Education, Technology और Lifestyle से सम्बंधित लेख देता रहूँगा।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *